चैतन्य भारत न्यूज।
जम्मू कश्मीर।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिला अस्पताल में फायरिंग की घटना में आरएसएस नेता समेत 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। हालांकि, इस फायरिंग की घटना को किसने अंजाम दिया है, अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि इस हमले में एक व्यक्ति घायल है, घटना के बाद पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने अस्पताल में पहुंचकर एक पीएसओ से उसका हथियार छीन लिया, और उन लोगों ने आरएसएस नेता चंद्रकांत पर गोलियां चलाईं। इस घटना में पीएसओ की मौत हो गई, जबकि चंद्रकांत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई।