चैतन्य भारत न्यूज
झारखंड के जमशेदपुर के बारीडीह प्रगति नगर में शुक्रवार को भाजपा नेता कुमार विश्वजीत के बेटे आशीष कुमार (25) ने पंखा के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आशीष टेल्को खड़ंगाझार स्थित एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था।
कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से नौकरी जाने की आशंका की वजह से तनाव में था। आशीष को इस बात की चिंता थी कि ऑटो सेक्टर में आई मंदी के कारण कहीं उनकी नौकरी भी ना चली जाए। हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों को इस बात की भनक नहीं लगने दी कि वे तनाव में हैं।
जमशेदपुर के एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि ‘आशीष की खुदकुशी का एक कारण जॉब इनसिक्योरिटी (नौकरी को लेकर असुरक्षा की भावना) भी है। हालांकि, वह कल भी अपने दफ्तर गए थे। लिहाजा, हमें खुदकुशी की मूल वजह का पता करने में कुछ वक्त लगेगा।’
आशीष के पिता के मुताबिक टाटा मोटर्स में प्रोडक्शन काफी समय से रुका हुआ था, जिसका सीधा असर आशीष की कंपनी पर पड़ रहा था। इस वजह से आशीष काफी समय से डरा सहमा रहता था। आशीष के पिता बीजेपी के सदस्य होने के साथ ही टाटा स्टील के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर काम करते हैं। वहीं आशीष की पत्नी ज्योति सदमे में हैं। महज एक साल पहले जून 2018 में आशीष से उनका प्रेम विवाह हुआ था।