चैतन्य भारत न्यूज
अब पार्लर में सिर्फ महिलाओं का श्रृंगार ही नही बल्कि भगवान का श्रृंगार भी किया जा रहा है। दरअसल पूरे देशभर में 23 और 24 अगस्त दोनों ही दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई पूजन सामग्री की दुकानों (पार्लर) में कान्हा की मूर्ति का श्रृंगार किया जा रहा है।
दुकानों में कान्हा की प्रतिमा का मेकअप कर और आभूषण पहनाकर उन्हें सुंदर व आकर्षक बनाया जा रहा है। कान्हा की सजावट सामग्री में मुकुट, तिलक, जड़ी का हार, बांसुरी, मोर पंख, कंगन, बाजूबंध, खड़ऊ, आसन, झूला आदि शामिल हैं। बता दें इस तरह के ‘पार्लर’ में आपको मूर्ति लेकर जाना है।
दुकानदार मूर्ति पूरा श्रृंगार करके आपको देगा। इतना ही नहीं बल्कि मूर्ति का श्रृंगार आप अपनी पसंद का करवा सकते हैं। यदि आप मूर्ति लेकर नहीं भी जाते हैं तो वहीं मूर्ति ले सकते हैं और अपनी पसंद से सजावट करा सकते हैं।
मूर्ति की सजवाट आपके बजट के हिसाब से की जाएगी, मतलब आप जितना खर्च करेंगे उतना ही आकर्षक श्रृंगार होगा। जन्माष्टमी पर इस बार काफी खास चीजें बाजार में मौजूद हैं, जिनमें स्टाइलिश जड़ाऊ मुकुट, मोरपंख लोगों की खास पसंद बने हुए हैं। राधा के लिए भी डिजाइनर ड्रेस और ज्वैलरी लोगों को खूब पसंद आ रही है।