चैतन्य भारत न्यूज
माघ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को जया एकादशी कहा गया है। जया एकादशी का व्रत बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस बार जया एकादशी 23 फरवरी को यानी आज है। आइए जानते हैं जया एकादशी का महत्व और पूजा-विधि।
जया एकादशी व्रत का महत्व
हिंदू धर्म में माघ शुक्ल में आने वाली जया एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इसका व्रत करने से मनुष्य पापों से छूट कर मोक्ष को प्राप्त होता है। यही नहीं इसके प्रभाव से भूत, पिशाच आदि योनियों से भी मुक्त हो जाता है। इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है। कहते हैं कि जिस मनुष्य ने इस एकादशी का व्रत किया है उसने मानो सब यज्ञ, जप, दान आदि कर लिए।
जया एकादशी पूजा-विधि
- एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें।
- भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।
- अब घर के मंदिर में एक चौकी में लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें।
- अब एक लोटे में गंगाजल लें और उसमें तिल, रोली और अक्षत मिलाएं।
- इसके बाद भगवान विष्णु को धूप-दीप दिखाकर उन्हें पुष्प अर्पित करें।
- अब घी के दीपक से विष्णु की आरती उतारें और विष्णु सहस्नाम का पाठ करें।
- जया एकादशी के दिन तिल का दान करना अच्छा माना जाता है।
- शाम के समय भगवान विष्णु की पूजा कर फलाहार ग्रहण करें।