चैतन्य भारत न्यूज
बीजेपी नेता और रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आजम खान के बयान पर अब जयाप्रदा की प्रतिक्रिया सामने आई है। जयाप्रदा ने ये मांग की है कि, आजम खान को चुनाव न लड़ने दिया जाए। साथ ही जयाप्रदा ने ये भी कहा कि, उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है।
जयाप्रदा ने कहा, ‘आजम खान को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर यह शख्स जीत गया तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम कहां जाएंगे? क्या मैं मर जाऊं तब आपको संतुष्टि मिलेगी?’ जयाप्रदा ने कहा, ‘आपको लगता है कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगी।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘उनका बयान गाली की तरह है, क्या इनके घर में मां, पत्नी, बहू नहीं हैं? अब आजम खान मेरा भाई नहीं है।’
बता दें रविवार को एक रैली संबोधित करते हुए आजम खान ने जयाप्रदा का नाम लिए बिना कहा था कि, ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिनों में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।’ सोमवार को आजम खान अपने बयान से पलट गए और उनका कहना था कि अगर कोई साबित कर सकता है कि उन्होंने किसी का नाम कहीं भी लिया है और किसी का अपमान किया है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
National Commission for Women (NCW) sends a notice to SP leader Azam Khan over his remark ‘main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai’, he made in Rampur (UP) yesterday. pic.twitter.com/q1l5uqJ4w2
— ANI (@ANI) April 15, 2019
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग ने आजम खान को नोटिस भेजा है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस बारे में कहा कि, ‘आजम खान हमेशा ही महिलाओं के बारे में गंदी बात करते हैं और इस चुनाव में यह दूसरी टिप्पणी है जो उन्होंने महिला राजनीतिज्ञ के खिलाफ दी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वयं संज्ञान लिया है और हम उन्हें नोटिस भेज रहे हैं। हम चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी लिख रहे हैं। महिलाएं सेक्स ऑब्जेक्ट नहीं हैं। मुझे लगता है महिला मतदाताओं को इस तरह के लोगों के खिलाफ मतदान नहीं करना चाहिए जो इस तरह से महिलाओं को ट्रीट कर रहे हैं।’ आजम खान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है।
ये भी पढ़े…
जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद आजम खान ने कहा- अगर दोषी हूं, तो चुनाव नहीं लड़ूंगा