चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और अभिनेत्री जयाप्रदा आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहीं हैं। इस खास दिन पर जया प्रदा लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर से नामांकन भरने पहुंचीं। जया प्रदा के साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद राजवीर सिंह समेत और भी कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। जया प्रदा ने नामाकंन भरने से पहले कहा कि, ‘जहां मैं काम करना चाहती हूं. वहीं से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है। मेरे जन्मदिन से पहले बीजेपी ने मुझे बहुत अच्छा गिफ्ट दिया है।’
जया ने भगवान से मांगी जीत की दुआ
जानकारी के मुताबिक, जया प्रदा नामांकन से पहले भमरौआ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और साथ ही जीत का आशीष मांगा। भगवान शिव की आराधना करने के बाद जया प्रदा हजरत रहमान अलाउद्दीन चिश्ती की मजार में पहुंचीं, जहां उन्होंने इबादत कर जीत के लिए दुआ मांगीं। कहा जा रहा था कि जया प्रदा के साथ आज राज्य सभा सांसद अमर सिंह भी मौजूद रहने वाले थे लेकिन उनकी तबियत खराब होने की वजह से वह जया के नामाकंन में शामिल नहीं होंगे।
आजम खान से होगा जया का मुकाबला
जया प्रदा ने अपने जन्मदिन के इस खास अवसर पर बच्चों को मिठाई भी बांटी। मीडिया से बातचीत के दौरान जया ने कहा कि, ‘विकास, रक्षा और महिलाओं का सम्मान हमारे लिए मुख्य मुद्दे रहेंगे। रामपुर की जनता मुझे बहुत प्यार करती है। यही कारण है कि मैं सक्रिय राजनीति में आईं हूं।’ बता दें रामपुर सीट के लिए जया का मुकाबला आजम खान से होने वाला है।