चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर मुंबई और दिल्ली दो जगहों पर मंगलवार की शाम को रिलीज हुआ। ट्रेलर में आप कंगना और राजकुमार को अलग ही अंदाज में देखेंगे। वहीं दोनों की एक्टिंग भी लाजवाब है।
फिल्म में कंगना काफी अलग लुक में नजर आ रही है जबकि राजकुमार का सधा हुआ अभिनय देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद लोग भरोसे के साथ कह रहे हैं कि कंगना और राजकुमार की ये फिल्म सुपरहिट होगी। सोशल मीडिया पर कंगना की ट्रेलर लॉन्च करते समय की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। हालांकि, राजकुमार राव इस दौरान गायब रहे। फिल्म में कंगना और राजकुमार के अलावा अभिनेता सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला भी खास किरदार में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि, इससे पहले फिल्म के टाइटल को लेकर कई मुसीबतें आई जिसके बाद ‘मेंटल है क्या’ से फिल्म का नाम ‘जजमेंटल है क्या’ करना पड़ा। बता दें इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी (IPS) ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी और फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई थी। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव हुआ है। पहले यह फिल्म 21 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने अब फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है।