चैतन्य भारत न्यूज
नवरात्रि के खास अवसर पर चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। नवरात्रि के पावन पर्व का आज अंतिम दिन है। ऐसे में बॉलीवुड की दुनिया में भी धूम मची हुई है। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, काजोल और कई सितारें भी नजर आए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दुर्गा पूजा की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कई बॉलीवुड सितारें नजर आ रहे हैं। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर जहां काजोल पीले रंग की साड़ी में नजर आईं तो वहीं रानी लाल बनारसी साड़ी में दिखाई दीं। दोनों के इस पारंपरिक लुक ने सबका खूब ध्यान खींचा। रानी के साथ इस मौके पर भाई अयान मुखर्जी भी नजर आए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा ने भी अष्टमी खूब धूमधाम से मनाई। माता के दर्शन करने आईं प्रियंका सफेद ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह कन्या भोज करवाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
वहीं बात करें इन बॉलीवुड सितारों के वर्कफ्रंट के बारे में तो शिल्पा जल्द ही फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन ‘गुलाबो-सिताबो’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा प्रियंका फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएंगी तो वहीं रानी फिल्म ‘मर्दानी 2’ में नजर आने वाली हैं।