चैतन्य भारत न्यूज
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का हाल ही में एक विवादित ट्वीट को लेकर टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। रंगोली पर आरोप था कि उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ गलत कमेंट किया है। इस मामले में अब कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना ने वीडियो पोस्ट कर अपनी बहन का समर्थन किया है।
View this post on Instagram
कंगना ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका कहना है कि, रंगोली पर जो आरोप लग रहे हैं वो गलत हैं और अगर ऐसा कुछ भी है तो वो खुद माफी मांग लेंगी। कंगना ने कहा कि, ‘मेरी बहन रंगोली ने जो ट्वीट किया था उसमें साफ लिखा था जो लोग डॉक्टरों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए। लेकिन फराह अली खान और रीमा कागती ने जो दावा किया है वह झूठा है। रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी मुस्लिमों को टारगेट नहीं किया। अगर कोई ये साबित करता है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।’
कंगना ने आगे कहा कि, ‘हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते कि हर मुस्लिम आतंकवादी है। हर मुस्लिम पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला नहीं करते। मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहूंगी कि ये जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो यहां का पैसा खाकर हमारी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं, ऐसे प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद करना चाहिए। हमें अपने खुद के प्लेटफॉर्म शुरू करने चाहिए।’
बबीता फोगाट का किया समर्थन
इस दौरान कंगना ने पहलवान बबीता फोगाट को लेकर कहा कि, ‘मैंने देखा कि बबीता जी को लोग कैसे कमेंट्स कर रहे हैं। मैं केंद्र सरकार से ये अपील करूंगी कि जो भी इंसान राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है उसे ऐसे ही शोषित किया जाता है, उसकी नौकरी छीन ली जाती है, कई लोगों का खून कर दिया जाता है। आज अगर बबीता जी को कुछ भी होता है तो फिर कभी राष्ट को लेकर कोई आवाज नहीं उठेगी।’
क्या है मामला
रंगोली ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हमले के मामले में विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में एक वर्ग विशेष पर निशाना साधते हुए सभी को चौराहे पर गोली मार देने की बात कही थी। उनके इस ट्वीट को लेकर तमान लोगों ने आपत्ति जताई थी। लोगों ने उन पर नफरत और फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था। तमाम यूजर्स ने रंगोली के इस ट्वीट को रिपोर्ट भी किया था और टि्वटर से उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद ट्वीट ने बड़ा कदम उठाते हुए रंगोली के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया।