चैतन्य भारत न्यूज
अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है। पल पल दिल के पास एक रोमांटिक ड्रामा है।इस फिल्म में करण देओल के अपोजिट अभिनेत्री सहर बाम्बा को कास्ट किया गया है।
2 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में सबसे बड़ा हाईलाइट लोकेशन शूट है। सिनेमेटोग्राफी कमाल की है। फिल्म की शूटिंग लद्धाख और हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है। इस फिल्म के जरिए करण बॉलीवुड दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
पिछले दिनों फिल्म का टीजर और 2 गाने भी रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। अब ट्रेलर को भी फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर में सहर और करण की केमिस्ट्री और लव स्टोरी को दिखाया गया है। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।