चैतन्य भारत न्यूज
क्या आपने कभी जंगल के राजा यानी शेर को घास खाते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा… लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शेर को घास खाते हुए देखा जा सकता है।
बता दें शेर मांसाहारी भोजन करता है लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि वह घास खा रहा है। इस वीडियो को देख सभी लोग हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक, शेर गुजरात के अमरेली जिले के खंभा के जंगल क्षेत्र में हरी घास खा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि, शेर के लिए घास खाना असामान्य नहीं है। वन (डीसीएफ) शेटेरुंजी रेंज के डिप्टी कंजर्वेटर संदीप कुमार ने बताया कि, ‘जब शेर का पेट खराब हो जाता है, तो वो उल्टी करने के लिए घास खा लेता है।’
राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य प्रियव्रत गढ़वी ने बताया कि, ‘जब बाघ और शेर अपने पाचन तंत्र में असुविधा का सामना करते हैं तो वे घास खाते हैं।’ इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।