चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों आगामी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘कोका’ रिलीज हो गया है।
गाना रिलीज होने की जानकारी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। इस गाने को वरुण शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह पर फिल्माया गया है। ‘कोका’ गाना जसबीर जस्सी, बादशाह और ध्वनि भानुशाली ने गाया है। गानें का म्यूजिक इतना दमदार है कि यह आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। पंजाबी बीट्स पर सोनाक्षी के डांस मूव्स कमाल के हैं। उन्होंने गानें में पंजाबी सूट पहना हुआ है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा अभिनेता वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और बादशाह भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी ‘बेबी बेदी’ का रोल अदा करेंगी, जो कि होशियारपुर में एक सेक्स क्लीनिक में काम करती है। वरुण फिल्म में सोनाक्षी के भाई के किरदार में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के जरिए रैपर बादशाह अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। बता दें काफी लंबे समय के बाद सोनाक्षी दमदार किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।