चैतन्य भारत न्यूज
कोच्चि. केरल के कोच्चि के मरदु नगरपालिका क्षेत्र में बनी चार अवैध इमारतों को सुप्रीम कोर्ट ने ढहाने का आदेश दिया था, जिस पर अमल शुरू कर दिया गया है। शनिवार को अधिकारियों ने विस्फोट कर दो अवैध लग्जरी इमारतों को ध्वस्त कर दिया था। रविवार को भी यह कार्रवाई जारी रही।
#WATCH Maradu flats demolition: Jain Coral Cove complex demolished through a controlled implosion.2 out of the 4 illegal apartment towers were demolished yesterday, today is the final round of the operation. #Kochi #Kerala pic.twitter.com/mebmdIm1Oa
— ANI (@ANI) January 12, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने दिया इमारत गिराने का आदेश
रविवार को जैन कोरल कोव और गोल्डन कायालोरम इमारत को गिराया गया। करीब 11 बजे जैन कोरल कोव को विस्फोटक लगाकर गिरा दिया गया।इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गोल्डन कायालोरम इमारत को भी विस्फोटक लगाकर ढहाया गया। इन इमारतों को मुंबई स्थित एडिफिसीज इंजीनियरिंग ने दक्षिण अफ्रीका स्थित जेट डिमोलेशन कंपनी के विशेषज्ञों की मदद से गिराया गया। बता दें यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है।
#WATCH Maradu flats demolition: Golden Kayalorum apartment demolished through a controlled implosion. All 4 illegal apartment towers have now been demolished. #Kerala pic.twitter.com/TBvHBjuIZR
— ANI (@ANI) January 12, 2020
नियमों का उल्लंघन कर किया था निर्माण
अधिकारियों ने बताया कि, ‘रविवार को इमारतों के ढाहाए जाने की प्रक्रिया शनिवार के मुकाबले ज्यादा आसान रही क्योंकि यह दोनों इमारतें बिल्कुल अलग स्थित हैं।’ जानकारी के मुताबिक, इमारत का निर्माण नियमों का उल्लंघन कर किया गया था, इसलिए कोर्ट ने इन्हें ढहाने का आदेश दिया था।
#WATCH Maradu flats demolition: H2O Holy Faith apartment tower demolished through controlled implosion #Kerala pic.twitter.com/fKbciLGH14
— ANI (@ANI) January 11, 2020
चंद सेकंड में मलबा बनी इमारतें
गौरतलब है कि शनिवार को पहले होली फेथ एच 20 इमारत को दोपहर 11:18 बजे ढहाया गया था। इसके बाद 11:46 बजे अल्फा सेरेने अपार्टमेंट के टावरों को ध्वस्त कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, इन इमारतों की अलग-अलग मंजिलों के खंभों में विस्फोटक बांधकर उनमें स्टील फ्रेम के जरिए विस्फोट कर गिराया गया था। देखते-ही-देखते दोनों इमारतें मलबे के विशाल ढेर में तब्दील हो गईं।
“Jain Coral Coven, one of the two remaining towers in Maradu, was brought down through controlled implosion at 11am on Sunday#MaraduFlats #MaraduBuildingDemolition #Kochi pic.twitter.com/KOw4Dg8vjI“
— Mahir Haneef (@mahirhaneefTOI) January 12, 2020
पहले से किए सुरक्षा के इंतजाम
ईमारत को ढहाने से पहले वहां से करीब दो सौ मीटर के इलाके में चारों तरफ से लोगों को हटा लिया गया था। साथ ही यातायात को भी रोक दिया गया था।
इमारतों को ढहाए जाने के वक्त वहां मौजूद थे और इस पूरे घटनाक्रम को देखा।
फ्लैटधारकों को 25 लाख मुआवजे का आदेश
गौरतलब है कि सितंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को 138 दिनों के अंदर इन अवैध इमारतों को गिराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने अपार्टमेंट के प्रत्येक फ्लैटधारक को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश भी दिया था।