चैतन्य भारत न्यूज
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिना इजाजत रैली निकालकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे थे।
राज्य सरकार ने रैली पर लगाईं थी रोक
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा की इस रैली पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके भाजपा द्वारा ‘अभिनंदन यात्रा’ नामक रैली निकाली जा रही थी। इस रैली की शुरुआत कोलकाता के टॉलीगंज फेरी से होने वाली थी। विजयवर्गीय जैसे ही रैली में पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रैली में शामिल अन्य सभी नेताओं को भी हिरासत में लिया है। पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों को वैन में बैठाकर आयोजन स्थल से दूर ले गई।
Kolkata: Police detains BJP national general secretary Kailash Vijayvargiya at the start point of BJP’s rally in Tollygunge Phari supporting the Citizenship Amendment Act. pic.twitter.com/NVEU9f1TCp
— ANI (@ANI) February 7, 2020
ट्वीटर पर दी गिरफ्तार होने की जानकारी
विजयवर्गीय के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए उनके गिरफ्तार होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा कि, ‘कोलकाता में आज CAA के समर्थन में मेरी रैली थी। पुलिस ने मुझे और मुकुल रॉय को गिरफ्तार कर लिया है। हमें लाल बाजार पुलिस हेडक्वार्टर ले जा रहे हैं। संसद में पारित किसी कानून के समर्थन में रैली करना कौनसा अपराध है, जो हमें गिरफ्तार किया गया?’
ये भी पढ़े…
मप्र : अधिकारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, दे डाली इंदौर में आग लगाने की धमकी
कैलाश विजयवर्गीय का दावा- मेरे घर काम कर रहे थे संदिग्ध बांग्लादेशी मजदूर, डेढ़ साल से मेरी रेकी कर रहे
मप्र : ‘इंदौर में आग’ लगाने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 पर केस दर्ज