चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मरीन ड्राइव के चंदनवाड़ी शवदानगृह में हुआ। इस दौरान उनके परिवार के करीब 25 लोग मौजूद थे। निधन की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। इसी बीच ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया ओर काफी वायरल हो रहा है।
पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, बेटी रिद्धिमा नहीं कर सकीं पिता के आखिरी दर्शन
View this post on Instagram
यह वीडियो अस्पताल का है जिसमें अस्पताल का एक कर्मचारी ऋषि कपूर के लिए उन्हीं की फिल्म का गाना गा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कर्मचारी ऋषि कपूर की फिल्म ‘दीवाना’ का गाना ‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा’ गा रहा है। गाना खत्म होने के बाद ऋषि कपूर ने अपने फैन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, ‘मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, बहुत तरक्की करो, सफलता प्राप्त करों, मेहनत करों… देखों शोहरत और नाम आता है मेहनत के बाद, जब मेहनत और थोड़ी किस्मत साथ देगी तो व्यक्ति को खुद सफलता मिलेगी।’ यह वीडियो ऋषि कपूर के आखिरी पलों का है जिसे फैंस देखना पसंद कर रहे हैं। अंतिम समय में ऋषि बहुत ज्यादा कमजोर हो गए थे जो इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
ऋषि कपूर के चले जाने पर पत्नी नीतू ने शेयर किया भावुक संदेश, कहा- आंसुओं के बजाय उन्हें मुस्कान से विदा करें
बता दें मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषि को कैंसर संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उन्हें बार-बार वेंटिलेटर की भी जरूरत पड़ रही थी। लेकिन गुरुवार को ऋषि आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए।