चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर ने हाल ही में ये घोषणा की है कि वे पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि प्रदान करेंगी। लता मंगेशकर ये राशि ‘भारत के वीर’ ऐप के जरिए दान करेंगी। बता दें ये ऐप गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है।
इस बात की जानकारी दीनानाथ मंगेशकर के पोते आदिनाथ मंगेशकर ने दी है। उन्होंने कहा कि, ‘लता मंगेशकर अपने निजी खाते से ‘भारत के वीर’ को यह राशि शहीदों के परिवार को मदद के लिए देंगी।’ साथ ही आदिनाथ ने ये भी बताया कि, 1 करोड़ की राशि के अलावा मंगेशकर परिवार और उनके करीबी 11 लाख रुपये की राशि भी अलग से दान करेंगे।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस घटना में देश के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और साथ ही जनता ने पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय वायु सेना जवानों ने पाक की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी। गौरतलब है कि लता मंगेशकर से पहले अक्षय कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और दिलजीत दोसांझ जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने शहीद जवानों के परिवारों को सहायता राशि दी है।