चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद गुरुवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। वकील न्याय की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं। इसे देखते हुए आज भी हंगामे के आसार है।
वकील VS दिल्ली पुलिस : एक वकील ने की आत्मदाह तो दूसरे ने छत से कूदने की कोशिश, अलवर कोर्ट में जवान को पीटा
बता दें बुधवार को वकीलों ने रोहिणी, साकेत, पटियाला समेत कई कोर्ट में जोरदार प्रदर्शन किया था। रोहिणी कोर्ट में तो विरोध करते हुए एक वकील ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की तो दूसरे ने इमारत पर चढ़कर खुदकुशी की कोशिश की थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को हिंसा मामले में कहा कि, गृह मंत्रालय की स्पष्टीकरण की मांग वाली अर्जी का निपटारा कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि, ‘दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी ही मामले की जांच जारी रखेगी।’ साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि, ‘मीडिया रिपोर्टिंग पर कोई रोक नहीं लगेगी।’
वकील-पुलिस झड़प: दिल्ली पुलिस को याद आई 31 साल पुरानी यह घटना, कह रहे ‘हमारा कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’
हड़ताल नहीं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन है : बार काउंसिल
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि, ‘उसने अपने रविवार के आदेश में कहा था कि केवल दो मुकदमे जो उस दिन तक दर्ज हुए हैं, उसको लेकर कार्रवाई नहीं होगी। उसके बाद अगर कोई एफआईआर दर्ज हुई है तो उस पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है।’ बता दें बार काउंसिल ने वकीलों को हड़ताल करने से मना किया और शांति बनाने की अपील की बावजूद इसके वकील हड़ताल पर अड़े हुए हैं। वकीलों का दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन थम नहीं रहा है। वहीं बार काउंसिल इस बारे में कह रहा है कि, ‘ये हड़ताल नहीं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन है।’