चैतन्य भारत न्यूज
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज पांचवें चरण का मतदान हुआ। पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई। आज हुए मतदान के जरिए 674 लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। पांचवें चरण की सबसे अहम सीटों में उत्तरप्रदेश की लखनऊ, अमेठी और रायबरेली थी।
Take a look at the interim voter turnout today in #Phase5 of #LokSabhaElections2019 #GotInked #IndiaElections2019
(Updated till 5 PM) pic.twitter.com/Zk9RtF6eZR— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 6, 2019
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की 7-7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर वोटिंग हुई। पांचवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं। सोमवार को 424 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। इसके बाद शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। हाल ही में चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़ों की जानकारी दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक करीब 52.08 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
सात राज्यों के शाम 5 बजे तक के मतदान आंकड़े-
बिहार- 48.12%
जम्मू और कश्मीर- 15.51%
मध्य प्रदेश- 54.39%
राजस्थान- 51.99%
उत्तरप्रदेश- 45.87%
वेस्ट बंगाल- 65.01%
झारखंड- 58.07%