चैतन्य भारत न्यूज
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है जिसमें करीब नौ करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। आज राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी समेत 674 लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इन 51 सीटों में सबसे अहम सीट उत्तरप्रदेश की लखनऊ, अमेठी और रायबरेली हैं।
Home Minister and Lucknow BJP Candidate Rajnath Singh casts his vote at polling booth 333 in Scholars’ Home School pic.twitter.com/BXSZTvFeGS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की 7-7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर वोटिंग हो रही है। गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 51 सीटों में से बीजेपी ने 39 सीट पर जीत दर्ज करवाई थी। पांचवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं। 5वें चरण के साथ ही 424 सीटों पर खत्म होगा चुनाव। इसके बाद शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी।
BSP Chief Mayawati casts her vote at a polling booth in City Montessori Inter College in Lucknow. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/h28DExxZ8E
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पुलवामा के रोहोमो पोलिंग बूथ पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंककर हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस सीट पर अब भी मतदान जारी है। लेकिन हमले के बाद से इलाके में सनसनी फैली है।