चैतन्य भारत न्यूज।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लिस्ट में मध्यप्रदेश की 3, हरियाणा की 8,ओडिशा की 1, राजस्थान की 4, उत्तरप्रदेश की 4, प बंगाल की 1 और झारखंड की 3 सीटों पर नाम घोषित किए हैं।
मप्र में इन तीन नामों का ऐलान
मप्र के ग्वालियर से भाजपा ने विवेक शेजवलकर को टिकट दिया है।देवास-शाजापुर सीट से महेंद्र सोलंकी चुनावी मैदान में हैं।वहीं छिंदवाड़ा से नाथन शाह का नाम है।
इसके अलावा पार्टी ने ओडिशा में होने विधानसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी ने विवेक साहू को उम्मीदवार बनाया है।
पूरी लिस्ट…
ग्वालियर से विवेक शेजवलकर को टिकट
मप्र के ग्वालियर से भाजपा ने विवेक शेजवलकर को टिकट दिया है। बता दें वे यहां से मेयर हैं। वहीं, छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के खिलाफ नाथन शाह चुनावी मैदान में हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ के खिलाफ विवेक साहू (बंटी) का नाम है।
ये भी पढ़ें…
बीजेपी ने प्रत्याशियों की 16वीं लिस्ट जारी की, अखिलेश के खिलाफ उतारा भोजपुरी स्टार निरहुआ को
लोकसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 13 वीं लिस्ट, गुजरात से 4 नाम