चैतन्य भारत न्यूज
कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल अब हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। रानू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्म में भी गाने का मौका मिला। रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्म में ‘तेरी-मेरी’ गाना भी गाया है। इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रही महिला रानू मंडल जैसी ही दिख रही है।
ये महिला रानू का गाया हुआ गाना ‘तेरी-मेरी’ भी गा रही है। कुछ लोगों ने उन्हें रानू का गाना गाने को कहा था। खबरों के मुताबिक, यह महिला गुवाहाटी की रहने वाली है। महिला के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस महिला को रानू पार्ट-2 कहा जा रहा है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हाल ही में रानू मंडल की मेकअप लुक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। रानू के ट्रोल होने के बाद उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने सफाई देते हुए कहा था कि, वायरल हो रही तस्वीर रानू मंडल की नहीं है बल्कि फेक है।
View this post on Instagram
इसके अलावा कुछ वक्त पहले रानू का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह सेल्फी खिंचवाने से मना कर रही थी और एक फीमेल फैन द्वारा छुए जाने पर उसे कुछ बोल रही थी। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।