चैतन्य भारत न्यूज
सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित माना जाता है। आज के दिन भक्तजन भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। कहा जाता है कि, भोलेनाथ भक्तों की भक्ति से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं। इसलिए हम आपको आज कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं जो अपनाकर आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।
- सोमवार को भोलेनाथ की शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। इससे विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है। साथ ही जल्द ही विवाह के योग भी बनते हैं।
- यदि आपको धन संबंधी कोई परेशानी है तो मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस दौरान आप भगवान शिव का ध्यान करते रहे।
- मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए सोमवार को 21 बेल पत्रों पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर उन्हें शिवलिंग पर अर्पित करें।
- सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं।
- सोमवार के दिन अपनी इच्छानुसार गरीबों को भोजन करवाएं। इससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है।
- जल में काले तिल मिलाए और फिर उस जल को शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान ‘ऊं नम: शिवाय’ का जाप जरूर करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलेगी।
- यदि आप धन की बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर में पारद से निर्मित एक शिवलिंग स्थापित करें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें।
- संतान प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग का निर्माण करें और फिर उनका 11 बार जलाभिषेक करें।
- गंभीर रोगों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। इस दौरान ‘ॐ जूं सः’ मंत्र का जाप करें।
- सोमवार को भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करें। इससे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और सुखों की प्राप्ति होती है।