चैतन्य भारत न्यूज
मंगलुरु. नारियल या सुपारी जैसे ऊंचे पेड़ों पर चढ़ना मुश्किलभरा काम होता है। कर्नाटक और केरल में ऊंचे पेड़ अधिक संख्या में पाए जाते हैं। इन पेड़ों पर चढ़ने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ता है। इस वजह से कई किसान इसकी खेती से भी कतराते हैं। लेकिन अब इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए कर्नाटक के एक किसान ने अनोखा अविष्कार किया है। उन्होंने पेड़ पर चढ़ने वाली एक खास तरह की बाइक जैसी मशीन तैयार की है। इस बाइक के जरिए आसानी से पेड़ पर चढ़ा-उतरा जा सकता है।
#WATCH Mangaluru: Ganapathi Bhat,farmer from Sajipamooda village,has developed a machine that helps in climbing arecanut tree;says,’It’s simple innovation,climber(60-80kg) can climb upto 80 trees using litre of petrol on avg. Gave priority to safety while developing it.#Karnataka pic.twitter.com/nRcse46MDB
— ANI (@ANI) June 17, 2019
मंगलुरु के सजीमामूडा गांव के 48 वर्षीय गणपति भट्ट नामक किसान ने ऐसी मशीन तैयार की है जो ऊंचे पेड़ पर चढ़ने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। यह मशीन कुर्सी की तरह दिखती है। मशीन को पेड़ के तने में फिट कर लिया जाता है जिस पर बैठकर कुछ ही सेकेंड में पेड़ की उंचाई तक चढ़ा जा सकता है। औसतन एक लीटर पेट्रोल में इस मशीन के जरिए 80 ऊंचे पेड़ों पर चढ़ा जा सकता है।
बता दें बरसात के दिनों में सुपारी और नारियल के पेड़ों पर कीड़े लग जाते हैं। इस वजह से उनपर कीटनाशक का प्रयोग जरूरी हो जाता है। ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर कीटनाशक लेकर चढ़ना किसी भी व्यक्ति के लिए भी मुश्किलभरा काम है। ऐसे में अब यह मशीन बेहद उपयोगी साबित होगी। इस मशीन पर बैठकर कुछ ही सेकंड में पेड़ पर चढ़ा जा सकता है और आसानी से कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। गणपति ने मशीन के बारे में बताया कि, यह एक बेहद आसान और उपयोगी आविष्कार है। इस मशीन का वजन 28 किलोग्राम है। इसकी मदद से 60 से 80 किलोग्राम का कोई भी शख्स आराम से पेड़ की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। इस मशीन को तैयार करने में सुरक्षा और सावधानी का खासतौर से ध्यान रखा गया है।
#WATCH Mangaluru: Ganapathi Bhat,farmer from Sajipamooda village,has developed a machine that helps in climbing arecanut tree;says,’It’s simple innovation,climber(60-80kg) can climb upto 80 trees using litre of petrol on avg. Gave priority to safety while developing it.#Karnataka pic.twitter.com/nRcse46MDB
— ANI (@ANI) June 17, 2019
इस अनोखी मशीन की मांग तेजी से बढ़ रही है। जब से किसानों को पेड़ पर चढ़ने वाली मशीन के बारे में जानकारी मिली वे गणपति से इसे खरीदने के लिए संपर्क कर रहे हैं। बता दें सुपारी और नारियल के पेड़ 100-100 फीट उंचे होते हैं और यह जमीन से सीधे खड़े होते हैं। आमतौर पर इन पेड़ों पर चढ़ने में किसानों को 10-15 मिनट का समय लग जाता है लेकिन इस मशीन के जरिए कोई भी महज 30 सेकंड में पेड़ के सबसे ऊपरी हिस्से पर पहुंच सकता है।