चैतन्य भारत न्यूज
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board) ने आज कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में लगभग 8.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं। इनमें से 68.81% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को पास किया है। बता दें पिछले साल की तुलना में इस साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत कम हुआ है। पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट,हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित।https://t.co/QfCQlNFBxF, https://t.co/zRCAtgrvaL, https://t.co/4BlOJcMudX, पर भी देख सकते है परीक्षा परिणाम। pic.twitter.com/AXujSGYDBp
— School Education Department, MP (@schooledump) July 27, 2020
ये हैं 12वीं के टॉपर्स
- इस साल परीक्षा में खुशी सिंह ने 486 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
- दूसरे स्थान पर मधुलता आत्मजा ने 479 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है।
- तीसरे स्थान पर निकिता पाटीदार ने 474 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है।
- इस साल कुल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 प्रतिशत है।
यहां देखें कक्षा 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर
- रीवा की खुशी सिंह 500 में से 486 अंकों के साथ एमपी की टापर रहीं।
- दूसरे नंबर नरसिंहपुर की मधुलता रहीं, मधुलता को 500 में से 478 अंक मिले।
- तीसरे नंबर में रहीं नीमच की निकिता पाटीदार जिसे 500 में से 476 अंक मिले।
साइंस स्ट्रीम के टॉपर
- मंदसौर की प्रिया और रिंकू बत्रा पहले स्थान पर है जिन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं।
- दूसरे नंबर पर मंदसौर के हरीश कारपेंटर हैं जिन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं।
- तीसरे नंबर पर छतरपुर के नरेंद्र कुमार पटेल हैं जिन्हें 489 अंक मिले हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर
- नीमच की मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ पहले नंबर पर है।
- देवास की प्रियांशी यादव 480 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
- भोपाल की आंचल जैन 479 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम के टॉपर
- शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
- ग्वालियर के भरत आर्य 486 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
- शिवपुरी के मधु आर्य 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।