चैतन्य भारत न्यूज
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में 72 दिनों से चल रहा अतिथि विद्वानों का प्रदर्शन बुधवार के दिन बेहद भावुक करने वाला रहा। बुधवार को धरने पर बैठी एक महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन करवाकर विरोध जताया। मुंडन कराने वाली महिला का नाम डॉक्टर शाहीन खान है। वह कटनी के पालू उमरिया शासकीय महाविद्यालय में हिंदी पढ़ाती हैं।
डॉ. शाहीन ने कहा कि सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए वादे कहां गए। अब हमारे लिए जीवन और मौत का मामला है, हमें जब तक लिखित आर्डर नहीं मिल जाता है। तब तक यहां से हटेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि, ‘हम यहां दो महीने से ठंड में धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमारी कोई सुध नहीं ली। हमने बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य बनाया लेकिन अब खुद हमारा भविष्य अंधकारमय है इसलिए यहां से लिखित आर्डर मिलने तक हम नहीं उठेंगे।’
वहीं अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ. देवराज सिंह ने बताया कि, फिलहाल एक महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराया है। अब 26 फरवरी को 4 महिलाएं और 4 मार्च को महिला और पुरुष मुंडन कराएंगे। देवराज सिंह ने कहा कि, ‘इससे दुखदाई दिन अतिथि विद्वानों के लिए नहीं हो सकता, क्योंकि एक महिला ने अपने केश त्याग दिए। डॉक्टर शाहीन ने जो बाल मुंडवाए हैं उसे हम राहुल गांधी के पास भेजेंगे ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके दिए गए वचन का यहां पालन नहीं हो रहा है।’
बता दें, इन अतिथि विद्वानों को कांग्रेस ने चुनाव के वक्त वचन दिया था कि सरकार बनने पर उन्हें नियमित किया जाएगा। साल भर बीत जाने के बाद भी उन्हें नियमित तो नहीं किया गया, उल्टा 2700 अतिथि विद्वानों को फालेन आउट के नोटिस जरूर जारी कर दिए गए।