चैतन्य भारत न्यूज
अभी तक आपने सिर्फ कहानियों में सुना होगा कि किसी इंसान के सिर पर सींग उग आया हो। मगर असल जिंदगी में भी एक इंसान ऐसा है जिसके सिर के बीचोंबीच एक सींग निकल आया है।
जी हां…मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली गांव के रहने वाले 74 साल के श्यामलाल यादव के सिर पर बीते कई साल से एक सींग उगा था जिसे हाल ही में ऑपरेशन के जरिए काटा गया है। सींग बिल्कुल असली और ठोस था। मेडिकल साइंस में यह दुर्लभ मामला है।
श्यामलाल के मुताबिक, कुछ साल पहले उनके सिर पर लगी चोट के बाद वहां से सींग निकलने लगा। श्यामलाल का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर विशाल गजभिये ने बताया कि, ‘श्यामलाल यादव को दुर्लभ सेबासियस हार्न नाम की बीमारी है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में डेविल्स हॉर्न भी कहा जाता है।’
डॉक्टर के मुताबिक सबसे पहले श्यामलाल के सिर का एक्सरे और सीटी स्कैन करवाया ताकि सींग सिर के कितने अंदर तक है इसका पता लग सके। एक्सरे से जब पता चला कि सींग की जड़ें ज्यादा गहरी नहीं है तो फिर उनका ऑपरेशन किया गया। अब श्यामलाल को सींग से छुटकारा मिल गया है। डॉक्टर गजभिये का कहना है कि, ‘वे जल्द ही इस केस को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी में पब्लिश करने के लिए भेजेंगे क्योंकि अब तक ऐसा केस उनके पास पहले कभी नहीं आया है।’
ये भी पढ़े…
मरीज के जरूरी अंग मिले उलटी तरफ, 36 साल तक रहा इस बात से अनजान
7 साल के बच्चे के मुंह से निकाले 526 दांत, डॉक्टर भी नहीं लगा पाए बीमारी का पता
ऑफिस से छुट्टियां नहीं लेने वाले लोगों को हो सकती है यह गंभीर बीमारी : रिपोर्ट