चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘छपाक’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। छपाक को रिलीज के पहले ही मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था। अब मध्यप्रदेश सरकार ने दीपिका को सम्मानित करने का भी फैसला किया है।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, ‘सरकार फिल्म ‘छपाक’ के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सम्मान करेगी। इंदौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा अवॉर्ड्स) कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा।’
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छपाक के टैक्स फ्री होने की घोषणा की थी तो सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने उनका विरोध भी किया था। इसका जवाब भी कमलनाथ ने अब दे दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘फिल्मों व कलाकारों को दलों, विचारधाराओं में बांटना और राजनीति से जोड़ना गलत परंपरा है। देश में किसी को यह हक नहीं कि वह हमें बताएं कि हम कौन-सी फिल्म देखें और कौन-सी नहीं।’
बता दें ‘छपाक’ को मध्यप्रदेश समेत ‘राजस्थान’, ‘छत्तीसगढ़’ और ‘पुडुचेरी’ में टैक्स फ्री कर दिया है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।