चैतन्य भारत न्यूज
मुंबई. गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में सभी 288 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी+शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर कांग्रेस+एनसीपी गठबंधन रहा है। वहीं पार्टी के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत मिली है। जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। इनके अलावा 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो विधायक भी जीते हैं। बहुजन विकास अगवाड़ी पार्टी के तीन प्रत्याशी जीते हैं। समाजवादी पार्टी और प्रहार जनशक्ति पार्टी के भी 2-2 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की हैं। यहां देखिए महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट।
#UPDATE Results declared for all 288 Assembly constituencies of Maharashtra. BJP secures 105 seats, Shiv Sena secures 56 seats, Congress secures 44 seats, NCP secures 54 seats. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/2WEFlIhtb1
— ANI (@ANI) October 24, 2019
गौरतलब है कि बीजेपी+शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलता देख शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना का कहना है कि, उन्हें ढाई-ढाई साल के लिए सीएम का पद चाहिए। यानी 5 साल की सरकार में आधे समय बीजेपी का मुख्यमंत्री रहे और बाकी समय उनका मुख्यमंत्री रहे। माना जा रहा है कि शिवसेना आदित्य ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री का पद मांग रही है। बता दें उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पहले ऐसे सदस्य हैं, जो ठाकरे परिवार से चुनावी मैदान में उतरे हैं।