चैतन्य भारत न्यूज
मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम का ऐलान किया गया। करीब एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे गुरुवार यानी 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
Mumbai: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray paid tribute to party founder & his father Balasaheb Thackeray, at Matoshree (Thackeray residence), after getting elected as ‘Maha Vikas Aghadi’ (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, today. #Maharashtra pic.twitter.com/DKQdiRIK2Y
— ANI (@ANI) November 26, 2019
खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पत्नी रश्मी ठाकरे भी थीं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है और अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Mumbai: Shiv Sena Chief & ‘Maha Vikas Aghadi’ (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, Uddhav Thackeray meets #Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/rWD318QBVB
— ANI (@ANI) November 27, 2019
फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने भी शपथ ली। फडणवीस भी विधानसभा पहुंच गए हैं, जहां पर सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया। बता दें उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा। यानी उद्धव को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला है।
Shiv Sena chief and Chief Minister candidate of ‘Maha Vikas Aghadi’, Uddhav Thackeray: We will make this Maharashtra once again that Maharashtra which Chhatrapati Shivaji Maharaj dreamt of. #Maharashtra pic.twitter.com/qdrWe4G7OY
— ANI (@ANI) November 26, 2019
खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे को 6 महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का चुनाव लड़कर जीतना होगा। बता दें उद्धव ने आज तक कभी चुनाव नहीं लड़ा है और वह दोनों में से किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। उनके बेटे आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने पिछले महीने वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीता है।