चैतन्य भारत न्यूज
श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कुछ समय पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में मलिंगा का पेट निकला हुआ नजर आ रहा था और वह थोड़े मोटे भी दिखाई दे रहे थे। इसके कारण लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। अब हाल ही में मलिंगा को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है।
दरअसल, आईसीसी विश्व कप 2019 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच में मलिंगा ने 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने ट्रोल हो रही मलिंगा की तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।
मलिंगा को बधाई देते हुए जयवर्धने ने लिखा कि, ‘बहुत बेहतरीन गेंदबाजी माली। ये तुम्हारी पिछले हफ्ते की तस्वीर को मैं फैंस के लिए अब शेयर कर रहा हूं।’ जयवर्धने ने मलिंगा की वो तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी तोंद नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर को लेकर मलिंगा को काफी ट्रोल किया गया था और अनफिट बॉडी को लेकर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़े
विश्व कप के लिए भारत समेत इन 8 देशों की टीमों का हुआ ऐलान, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट
भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले युवराज सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ये है वजह
वर्ल्ड कप 2019 का हुआ आगाज, गूगल ने बनाया बेहद खास डूडल