चैतन्य भारत न्यूज
भारत के दिग्गज खिलाड़ी और ‘कैप्टन कूल’ के नाम के मशहूर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पिछले कई दिनों से यह कहा जा रहा था कि वह संन्यास लेने वाले हैं और इस वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं जाएंगे। अब हाल ही में धोनी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
सेना के साथ रहेंगे धोनी
धोनी ने बीसीसीआई को बताया है कि, आगामी दो महीने तक वह किसी भी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। धोनी ने कहा कि, वह अगले 2 महीनों के लिए पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल हो रहे हैं। यानी धोनी न तो अभी संन्यास ले रहे हैं और न ही वह टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे। अब वह दो महीने क्रिकेट से दूर रहकर सेना के साथ समय बिताएंगे।
अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी
गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने से पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि धोनी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खत्म होने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसके बाद धोनी के मैनेजर और दोस्त अरुण पांडे ने बयान दिया कि, ‘धोनी का अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘अभी माही के क्रिकेट छोड़ने का प्लान नहीं है। वह क्रिकेट को जारी रखेंगे।’