चैतन्य भारत न्यूज
क्या आपने कभी भारत के छोटे तिब्बत के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे भारत के छोटे तिब्बत के बारे में जहां परिवार और दोस्तों संग घूमने का एक अलग ही मजा है। यहां की खूबसूरती और चारों तरफ फैली हुई हरियाली आपको बहुत रोमांचित करेगी।
बता दें यह छोटा तिबब्त छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पास बसा एक छोटा-सा गांव है। इस गांव का नाम मैनपाट है। दरअसल मैनपाट को छत्तीसगढ़ का तिब्बत इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह अपने सुहाने मौसम और दिलकश नजारे के लिए बेहद मशहूर है। यहां आपको प्रकृति की अविश्वसनीय खूबसूरती देखने को मिलेगी।
मैनपाट करीब 368 वर्ग किमी तक फैला हुआ है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पास बसा हुआ मैनपाट एक छोटा-सा हिल स्टेशन है जिसकी यात्रा आप कभी नहीं भूल पाएंगे। मैनपाट जाकर आप इन खूबसूरत जगहें को देख सकते हैं।
मैनपाट की खासियत
अब तिब्बतियों का शहर बन चुका मैनपाट में पहले सिर्फ स्थानीय आदिवासी रहा करते थे। मैनपाट करीब 24 गांव को मिलाकर बना है। कहा जाता है कि चीनी आक्रमण होने के बाद सरकार ने यहां तिब्बती लोगों को शरण दी थी।
टाइगर प्वाइंट
टाइगर प्वाइंट पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इस जगह आपको पानी के झरने और बड़े-बड़े पहाड़ देखने को मिलेंगे। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
मेहता प्वाइंट
मेहता प्वाइंट मैनपाट से लगभाग 8 किमी दूर है। मेहता प्वाइंट के करीब एक ऐसा झरना देखने को मिलेगा जो चारों तरफ से विशाल पहाड़ों से घिरा हुआ है। कहा जाता है कि, इस जगह पर ऐसे पत्थर हैं जिन पर कूदने पर किसी ट्रैम्पोलिन या गद्दे जैसा महसूस होता है।
ऐसे पहुंचे मैनपाट
मैनपाट जाने के लिए आप रायपुर हवाई अड्डे पर उतर जाएं। यहां से मैनपाट की दूरी करीब 350 किमी है। इसके अलावा रायपुर हवाई अड्डे से मैनपाट के लिए राज्य परिवहन की बस जाती है।