चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत काफी दिनों से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन अब वह एक वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ के जरिए वापसी कर रही हैं। हाल ही में मल्लिका ‘द कपिल शर्मा’ में पहुंची। इस दौरान उनके साथ को-स्टार तुषार कपूर और प्रोड्यूसर एकता कपूर भी मौजूद थीं। शो में तीनों ने जमकर मस्ती की और बीते दिनों को याद करते हुए कई मजेदार किस्से सुनाए।
कपिल ने इस दौरान मल्लिका से कई सवाल किए जिसमें उन्होंने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। कपिल ने मल्लिका से एक सवाल किया था कि, लोग रोटियों को गर्म करने के लिए उन्हें आपके पोस्टर या फिर उस न्यूजपेपर में रैप करते थे, जिसमें आपकी तस्वीर हो। ये बात कितनी सच है। इस पर मल्लिका ने हंसते हुए जवाब दिया कि, यह बात सच है।
उन्होंने बताया कि, ‘एक बार एक प्रोड्यूसर ऐसा सीक्वेंस शूट करना चाहते थे जिसमें मेरी बेली (पेट) पर अंडा फ्राई होता हुआ दिखाई दे। इससे वह मेरी हॉटनेस का पता लगाना चाहते थे।’ हालांकि, मल्लिका ने इस सीन को शूट करने से इंकार कर दिया था। गौरतलब है कि, मल्लिका ‘मर्डर’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘आप का सुरूर’, ‘वेलकम’ और ‘अगली और पगली’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह अपने बोल्ड सीन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं।
ये भी पढ़े…
कान्स 2019 : डीप नेक गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं मल्लिका शेरावत, लोगों ने किया ट्रोल
अमिताभ से लेकर मल्लिका शेरावत समेत कई स्टार्स ने मनाया शिवरात्रि का पर्व