चैतन्य भारत न्यूज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक बार फिर चुनाव आयोग, पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ममता बंगाल के मथुरापुर में टीएमसपी की चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। ममता ने इस दौरान कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा में टीएमसपी के शामिल होने का सबूत दें वरना जेल में डाल दूंगी।’
ममता ने आगे कहा, ‘चुनाव आयोग भी बीजेपी का ही भाई है। पहले पारदर्शी चुनाव आयोग देखती थी लेकिन भारत की जनता कह रही है कि चुनाव आयोग बीजेपी के सामने बिक गया है। मुझे बहुत दुख होता है, लेकिन फिर भी मैं कुछ नहीं कर सकती। मोदी ने हम पर जो आरोप लगवाएं हैं, उन्हें साबित करें। वरना, मैं उन्हें जेल में डाल दूंगी। मैं सच बोलने से कभी नहीं डरूंगी और यही हमेशा से मेरी शिक्षा है।’
बता दें ममता ने राज्य में चुनाव-प्रचार की अवधि कम करने को लेकर चुनाव आयोग के फैसले का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टियों के साथ के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि- ‘हमारे तथा बंगाल की जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए मायावती, अखिलेश यादव, कांग्रेस, एन चंद्रबाबू नायडू तथा अन्य का शुक्रिया एवं आभार। भाजपा के निर्देश पर चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया लोकतंत्र पर सीधा हमला है। जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।’ गौरतलब है कि, बुधवार को चुनाव आयोग ने बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव-प्रचार को गुरुवार रात दस बजे खत्म करने का आदेश दिया है। वैसे प्रचार एक दिन बाद यानी शुक्रवार शाम को समाप्त होना था। मंगलवार को चुनाव आयोग ने ये फैसला कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प के बाद लिया था।