चैतन्य भारत न्यूज
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी ग्लैंजा कार लॉन्च कर दी है। यह कार मारुति सुजुकी की बलेनो जैसी है। ग्लैंजा का बलेनो के जैसा दिखने का कारण मारुति और टोयोटा का आपसी सहयोग है। मारुती और टोयोटा के बीच हुए समझौते के बाद ग्लैंजा पहली ऐसी कार है जिसे मार्केट में लॉन्च किया गया है।
ग्लैंजा के लॉन्च होने के बाद से बलेनो की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल जून 2019 में जहां बलेनो की 13,689 यूनिट बिकी थी वहीं पिछले साल जून 2018 में 17,850 बलेनो की बिक्री हुई थी। यानी एक साल में बलेनो की बिक्री में 23 फीसदी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, यह मजबूती से नहीं कहा जा सकता है कि बलेनो की बिक्री में गिरावट की सिर्फ एक वजह ग्लैंजा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कई महीनों से पूरा ऑटो सेक्टर वाहनों की बिक्री में कमी से जूझ रहा है।
टोयोटा ग्लैंजा के फीचर
- टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो दोनों में ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- मारुति बलेनो की 2 साल/40,000 किलोमीटर वॉरंटी हैं जबकि टोयोटा ग्लैंजा 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी ऑफर करती है।
- ग्लैंजा कार में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।
- यह कार 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपॉर्ट करता है।
- इसके अलावा ग्लैंजा में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, टिल्ट ऐंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, मशीन-कट एलॉय वीइल्स, यूवी-कट ग्लासेज जैसे फीचर दिए गए हैं।
- ग्लैंजा में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं जबकि इस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं है।
- यह दोनों ही 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन हैं लेकिन पावर अलग-अलग हैं। नॉर्मल पेट्रोल इजंन में पावर 83bhp मिलता है जबकि मल्टीजेट हाइब्रिड इंजन की पावर 90bhp है।
- इसके अलावा कंपनी दोनों ही वेरिएंट में 5 स्पीड मैन्युअल गियर के साथ ऑटोमैटिक गियर का भी ऑप्शन दे रही है।
टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 7 लाख 22 हजार से 8 लाख 90 हजार रुपए के बीच है।