चैतन्य भारत न्यूज
मऊ. उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में पूर्व प्रधान और समाजवादी पार्टी के नेता बिजली यादव की रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे घने कोहरे में भाग निकले। वारदात उस वक्त हुई जब वह घर से सुबह टहलने के लिए निकले थे। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व ग्राम प्रधान बिजली यादव सुबह-सुबह सैर पर निकले थे। इसी दौरान हमलावरों ने बिजली यादव की कनपटी पर पिस्तौल से गोली मार दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस साल के आखिर में यूपी में पंचायत चुनाव है। बिजली यादव इसी की तैयारी में लगे थे। लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश हत्या की एक वजह हो सकती है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक सपा नेता की गांव में किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नही था।
Mau: Samajwadi Party leader Bijli Yadav shot dead in Muhammadabad. Police at the spot.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2020
बता दें बिजली यादव मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के बरजला शेखवलिया गांव के निवासी थे। वे सपा नेता और पूर्व प्रधान भी थे। पुलिस ने इस हत्याकांड के जल्द खुलासे करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग यादव ने बताया कि, डाॅग स्क्वॉड सहित तमाम टीमों को जांच पड़ताल के लिए लगा दिया गया है। मृतक की पत्नी के तहरीर पर केस दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।