चैतन्य भारत न्यूज
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार के खिलाफ गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग ने आनंद और उनकी पत्नी विचित्र लता का बेनामी प्लॉट जब्त किया है। इस प्लॉट की कीमत 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अब मायावती ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
शुक्रवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मायावती ने मोदी सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि, ‘इस तरह का कदम उठाने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।’ मायावती ने आगे बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यदि वे लोग ये सोचते हैं कि वे बहुत ईमानदार हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके (बीजेपी नेताओं) परिवार की संपत्ति कितनी थी और अब उनकी संपत्ति कितनी है?’
मायावती ने यह भी कहा कि, ‘बीजेपी को वंचितों को आगे बढ़ते हुए देख तकलीफ होती है। बीजेपी को अपनी ओर भी झांककर देखना चाहिए।’ बसपा मुखिया ने यह भी दावा किया कि, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के खाते में 2000 करोड़ से ज्यादा रुपए आए लेकिन इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ। इसकी भी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए।’
बता दें मायावती ने गुरुवार रात एक ट्वीट कर कहा था कि, ‘बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अब भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षड्यंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है, लेकिन इससे बसपा डरने और झुकने वाली नहीं है।’ इसके अलावा मायावती ने एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा कि, ‘ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन 2003 में भी आयकर और सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद उच्चतम न्यायलय में न्याय मिला।’
कभी क्लर्क थे आनंद
बता दें आनंद नोएडा प्राधिकरण में मामूली क्लर्क थे। कहा जा रहा है कि जब से मायावती सत्ता में आईं हैं उसके बाद से ही आनंद की संपत्ति तेजी से बढ़ गई। आनंद पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए लोन लेने का भी आरोप लगा था। जानकारी के मुताबिक, 2007 में मायावती सरकार आने के बाद आनंद ने एक-एक कर लगातार 49 कंपनियां खोली। 2014 तक वह करीब 1,316 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए।