चैतन्य भारत न्यूज
जरा सोचिए यदि आप कभी मीट खा रहे हो और अचानक ही मीट का टुकड़ा प्लेट से निकलकर चलने लगे तो यकीनन आप भी घबरा जाएंगे। हाल ही में फ्लोरिडा के एक रेस्टोरेंट में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यहां एक महिला एशियन रेस्टोरेंट में गई थी। महिला ने मीट आर्डर किया था। जब मीट उसकी टेबल पर पहुंचा तो कुछ ही सेकेंड बाद वह मीट का टुकड़ा अचानक हिलने लगा। प्लेट से निकलकर वह टुकड़ा टेबल के नीचे गिर गया। यह नजारा देख महिला हैरान रह गई और फिर उसने इसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को करीब 2 करोड़ बार देखा जा चुका है।
VIDEO : डीजे पर कुत्ते ने दुल्हन के साथ किया जबरदस्त डांस, 98 लाख बार देखा गया वीडियो
कुछ लोगों ने इस वीडियो को फेक कहा तो कुछ ने कहा कि मीट के टुकड़े को धागे से बांधकर खींचा जा रहा है। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि यह मीट बिलकुल ताजा था इसलिए वह हिल रहा था। एक और शख्स ने कमेंट में लिखा कि, यह मीट एक जिंदा मेंढक का था, इसलिए उसमें थोड़ी जान बची थी। गौरतलब है कि कुछ देशों में जिंदा मेंढक का मांस बड़े ही चाव से खाया जाता है।