चैतन्य भारत न्यूज
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जिनके अंदर अजीबोगरीब काम करने का जूनून सवार होता है और इसे पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक खतरा मोल लेते हैं। इन दिनों एक ऐसे ही कपल की शादी की खूब चर्चा हो रही है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सबसे खास और बाकियों से अलग तरीके से हो। लेकिन इस कपल ने तो शादी करने का ऐसा अनोखा तरीका खोजा है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है।
पहले कराई शादी, अब बारिश से परेशान लोगों ने करवाया मेंढक-मेंढकी का तलाक
जिस कपल के बारे में हम बात कर रहे हैं उन्होंने तार के सहारे हवा में लटककर शादी की है। जी हां… यह अनोखी शादी जर्मनी में हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपल ने किस तरह तार के सहारे लटककर शादी की सभी रस्में हवा में पूरी की। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन का नाम एना ट्रेबर है और वो पेशे से एक हाई-वायर आर्टिस्ट हैं। ऐना तार और रस्सियों पर चढ़कर स्टंट करती हैं। एना के पति का नाम स्वेन लियन है।
अनोखी परंपरा : अपनी ही शादी में शामिल नहीं हो सकता दूल्हा, बहन ले जाती है बारात और लेती है सात फेरे
एना के पिता जॉन ट्रेबर भी हाई-वायर आर्टिस्ट हैं। एना ने उनसे ही यह कला सीखी है। बेटी की शादी में रस्सी के ऊपर झूले को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम जॉन ट्रेबर ने ही किया था। शादी में आए सभी मेहमान इस नजारे को देख हैरान थे। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस अनोखी शादी की तस्वीरें खूब पसंद कर रहे हैं और एना व स्वेन की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।