चैतन्य भारत न्यूज
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत रविवार को राजस्थान के उदयपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा।’
उदयपुर में मोहन भागवत ने कहा कि, ‘हमें राम का काम करना है और हम इसे करेंगे। यह हमारा काम है। राम हमारे अंदर जीवित हैं। इसलिए यह हमारा काम है और हम इसे खुद ही करेंगे। यदि हम इसे किसी और को करने के लिए देते हैं तो भी हमें निगरानी रखनी होगी।’ बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद ‘सबका साथ, सबका विकास’ संदेश दिया था।
शुरुआत से ही आरएसएस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर आवाज उठाई है। इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं। आरएसएस बीजेपी सरकार पर राम मंदिर मुद्दे को लेकर दबाव भी बनाती रही है जिससे कि किसी उचित फैसले के तहत राम मंदिर का निर्माण हो सके। हालांकि, बीजेपी सरकार इस मसले को अदालती फैसले के जरिए निबटाना चाहती है। अयोध्या की जमीन पर राम मंदिर बनेगा या नहीं फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।