चैतन्य भारत न्यूज
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। इस वीडियो में दिखाया गया है कि मलबे के नीचे कुत्ते के पिल्ले दब गए हैं और उनकी मां उन्हें बाहर निकालने के लिए लोगों से मदद मांग रही है।
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश होने के कारण एक बिल्डिंग गिर गई थी। ऐसे में कुत्ते के पिल्ले मलबे में ही दब गए थे। पहले तो पिल्लों की मां ने उन्हें बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन पत्थरों के नीचे दबे होने के कारण वह अपने बच्चों को बाहर निकालने में असमर्थ थी। वह अपने बच्चों को मुसीबत में देख रोने लगी। फिर लोगों ने उसकी हालत देख पशु बचाव दल को बुलाया। पशु बचाव दल ने वहां पहुंचते ही पत्थर हटाने शुरू कर दिए। इस दौरान मां भी अपने पैरों से जमीन को खोदने लगी। फिर बचाव दल के शख्स ने उसे पीछे किया और बच्चों को बाहर निकाला। फिर वह बच्चों को जांच के लिए लेकर गए और कुछ देर बाद उन्हें मां को सौंप दिया।
इस वीडियो को Animal Aid Unlimited, India ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को करीब 39 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो देखकर लोग एनिमल एड अनलिमिटिड की टीम की खूब तारीफ कर रहे हैं।