चैतन्य भारत न्यूज
शाजापुर. मध्यप्रदेश में एक दिन की बच्ची की हत्या करने के आरोप में मोहन बडोदिया पुलिस ने मां मंजू बाई को गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने मंजू बाई से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सभी राज खोल दिए। मंजू बाई ने कहा कि, उसे बेटा चाहिए था, इसलिए बेटी को काट दिया।
दरांती से किया हमला
मंजू बाई ने कहा कि, बेटी के जन्म होने पर उसे इतना ज्यादा तनाव हो गया था कि वह निर्दयी बन गई। उसने पहले तीन से चार बार नवजात की गर्दन पर काटा। फिर जब बच्ची दर्द से तड़पने लगी तो उसने दरांती सीने और पेट में घुसा दी। बच्ची की चीख सुनकर आरोपी की मौसी और कुछ पड़ोसी वहां पहुंचे, फिर वे बच्ची को बेरहम मां से छुड़ाकर अस्पताल ले गए। शाजापुर जिला अस्पताल से बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया। यहां जिंदगी और मौत से जूझ रही नन्ही-सी जान की 14 फरवरी को मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मंजू बाई को धारा 302 (हत्या के लिए दंड) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंजू बाई ने 12 फरवरी की रात 12:25 बजे अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। ब्लीडिंग होने पर डॉक्टरों ने उसे शाजापुर रैफर कर दिया। फिर 13 फरवरी को परिजनों ने अधूरे इलाज में ही मंजू की अस्पताल से छुट्टी करवा ली। घर पहुंचते ही उसने अपनी नन्ही-सी बेटी के सीने में हंसिया घोंप दिया था। फिर उसने बच्ची के पेट और गर्दन पर वार किए। मंजू बाई ने यह सब बेटा नहीं होने के गुस्से में किया।
डॉक्टरों को बताई झूठी कहानी
पहले तो परिजनों ने एम वाय अस्पताल में डॉक्टरों के सामने डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग की झूठी कहानी डॉक्टरों को बताई थी। लेकिन फिर शनिवार सुबह पुलिस ने मंजू बाई और उसके पति समेत 4 रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर उनसे सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान मंजू बाई ने अपना जुर्म कबूल लिया। बता दें मंजू को पहले से ही एक बेटी है। इसके बाद वह एक बार गर्भपात करवा चुकी है।