चैतन्य भारत न्यूज
भोपाल. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में सियासी उठापटक जारी है। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘उनके ऊपर लगे दाग इतने गहरे हैं, कि दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर से भी नहीं धुल पाएंगे।’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं, लेकिन दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं। अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी इस्तेमाल करें तो भी वो दाग धुल नहीं सकते इसलिए आप खुद को बेदाग कहना बंद करें।