चैतन्य भारत न्यूज
भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के एक हफ्ते बाद भी नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर काफी ज्यादा देरी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस संबंध में निर्देश भी मांगे हैं।
कल हो सकता है बंटवारा
शिवराज का कहना है कि कल विभागों का बंटवारा हो जाएगा। बता दें 2 जुलाई को कुल 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। तमाम सवाल उठने के बाद शिवराज ने कल विभागों का बंटवारा करने की बात कही।
23 मार्च को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
गौरतलब है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद 23 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिर 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल हैं।