चैतन्य भारत न्यूज
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मास्क न पहनने को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद गृह मंत्री ने अपने बयान पर सीधा-सीधा यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बयान को लेकर माफी मांगी है।
एक दिन पहले कहा था- मैं मास्क नहीं पहनता
नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर में थे। यहां वे चार घंटे तक अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें खासी भीड़ भी थी, लेकिन मंत्री ने मास्क नहीं लगाया। मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कभी मास्क नहीं पहनता। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।’ इसके बाद मंत्री मिश्रा कांग्रेस समेत लोगों के निशाने पर आ गए थे।
कांग्रेस ने कहा था- गृह मंत्री को मास्क पहनाओ, 11 हजार इनाम पाओ
कांग्रेस नरोत्तम मिश्रा के मास्क नहीं लगाने का विरोध कर रही थी। उसने उन्हें मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था। इस पर गृह मंत्री ने कहा था कि यह रकम मुझे मास्क पहनाने पर खर्च करने की बजाय लोगों की मदद में खर्च करें।
मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है।
मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और #COVID19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ। pic.twitter.com/X516JJ4NGL
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
ट्वीट कर मांगी माफी
नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि, ‘मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।’
कांग्रेस का तंज
गृह मंत्री के माफी मांगने पर कांग्रेस ने कहा है- ‘देर आए दुरुस्त आए। गृह मंत्री मास्क नहीं पहने और प्रदेश की जनता से मास्क नहीं पहनने पर चौराहे-चौराहे जुर्माना वसूला जा रहा है, यह कैसा दोहरा कानून है? इंदौर में नगर निगम मास्क नहीं पहनने वालों से 200 रुपए का स्पॉट फाइन वसूल रही है। यहां 22 सितंबर को ही निगम टीम ने 339 लोगों से 65 हजार 400 रुपए वसूले थे।’