चैतन्य भारत न्यूज
मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक जनसभा में आइटम कह दिया। इसे लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान की निंदा की और उन्होंने इमरती देवी के सम्मान में आज भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मौन उपवास भी रखा। इस बीच कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई दी है।
एक जनसभा में कमलनाथ ने कहा, ‘जब लोकसभा में लिस्ट आती है तो उस पर लिखा होता है आइटम नंबर-1… विधानसभा में आती है तो लिखा होता है आइटम नंबर-1…आइटम कोई दुर्भावना से या असम्मानित दृष्टि से मैंने नहीं कहा… आइटम कोई असम्मानित शब्द नहीं है…। मुझे उस मौके पर विधायक का नाम याद नहीं आ रहा था तो मैंने कहा वो जो यहां की आइटम हैं।’
#WATCH I said something, it wasn’t to insult anyone… I just didn’t remember the (person’s) name…this list (in his hand) says item no.1, item no.2, is this an insult? Shivraj is looking for excuses, Kamal Nath doesn’t insult anyone, he’ll only expose you with truth: Kamal Nath https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/rqzVWuqYTl
— ANI (@ANI) October 19, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि, ‘आइटम का प्रयोग तो आम होता है। ये तो संसद का शब्द है… ये विधानसभा में आता है… आज आप कोई प्रोग्राम देखते हैं, आज मेरा आइटम नंबर वन ओमकारेश्वर है… तो ये क्या असम्मानित हो गया… ये मैं नहीं समझता, पर उनको कहने लायक कुछ नहीं… किसी ना किसी तरह बैठ जाएं कि जनता का ध्यान मोड़ें… ये उनका एक ही लक्ष्य है।’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा, ‘आज वो जनता के सामने जाएं.. हिसाब दें…अपने 15 साल का, अपने 7 महीनों का… कितना मुआवजा दिया आपने, कितना कर्जा माफ किया, कितना रोजगार दिया। सौदेबाजी और बोली बोलकर सरकार बना ली और गद्दारी हुई… ये मध्य प्रदेश की जनता को मूर्ख समझते हैं। अगर मैं कोक पीना बंद कर दूं तो क्या रोजगार मिलने लगेंगे। इनके पास कुछ कहने को नहीं है।’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान एक्टर हैं। उनको मुंबई जाना चाहिए। वो एक्टिंग करें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें। इन्होंने कई साल तक एक्टिंग की है और लोगों को अब समझ आ जाएगा।’ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, वह हार को पचा नहीं पाएं। उनको दूसरा ठिकाना चाहिए था और वो चले गए।