चैतन्य भारत न्यूज
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आप अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल हुई परीक्षा में करीब 18 लाख 66 हजार 639 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमे से 7,32,319 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के और 132319 परीक्षार्थी 10वीं बोर्ड कक्षा के थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए बोर्ड रिजल्ट्स के सेक्शन पर क्लिक करें।
- फिर आप मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपनी कक्षा 12वीं या 10वीं के लिंक पर क्लिक करें।
- पना रोल नंबर टाइप करके सबमिट करें।
- फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।
- आप चाहे तो भविष्य के लिए रिजल्ट का डाउनलोड भी कर सकते हैं।
साल 2018 के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं कक्षा में करीब 66% छात्र ही पास हुआ था जबकि 12वीं कक्षा में 68% छात्र पास हुए थे। इस बार होने वाली परीक्षा के लिए कुल 7 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें सिर्फ 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ही 3,554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।