चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए झारखंड सरकार के जीरो पावर कट के दावों को पोल खोल दी है। गुरुवार को साक्षी ने बिजली कटौती को लेकर ट्वीट किया और अपनी नाराजगी जाहिर की।
#ranchi pic.twitter.com/OgzMHoU9OK
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) September 19, 2019
साक्षी ने ट्वीट में लिखा कि- ‘रांची के लोग हर रोज बिजली कटौती का अनुभव करते हैं। यहां हर दिन 4 से 7 घंटे तक पावर कट हो रहा है। पिछले 5 घंटे से बिजली नहीं है। बिजली कटौती का कोई कारण नहीं है। आज मौसम भी साफ है और कोई त्योहार भी नहीं है।’ साक्षी ने इस ट्वीट के साथ उम्मीद जताई है कि जिम्मेदार लोग जल्द ही बिजली कटौती समस्या का समाधान करेंगे।
View this post on Instagram
बता दें सरकार ने साल 2016 में यह घोषणा की थी कि, 2019 से सूबे के प्रत्येक हिस्से में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। साक्षी का ट्वीट पलभर में वायरल हो गया और इसके बाद झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘ठाकुर गांव के पास नया सब स्टेशन बन रहा है। इसके लिए 33 केवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की वजह से बिजली आपूर्ति रोकी गई थी। इसकी पूर्व सूचना भी जारी कर दी गई थी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़े…
VIDEO : देर रात धोनी ने पत्नी और बेटी संग कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे
देश सेवा के लिए धोनी की तरह आप भी ज्वाइन कर सकते हैं टेरिटोरियल आर्मी, लेकिन यह है शर्त
19 किलो सामान के साथ गश्त करेंगे धोनी, 15 दिन तक सैनिकों के साथ एक ही बैरक में रहेंगे