चैतन्य भारत न्यूज
@IAF_MCC Mi
17 Helicopter with Commanding Officer of @adgpi 25 AD
Kalina onboard doing Arial recce and providing assistance to stranded
passengers pic.twitter.com/oMSDK0RT0v—
SpokespersonNavy (@indiannavy) July 27, 2019
एनडीआरएफ की 4 टीमें ने 8 नावों की मदद से यात्रियों को निकाला। जिन यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया है, उनमें 9 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। एनडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू किया, इसके बाद उम्रदराज लोगों को ट्रेन से बाहर निकाला और फिर सबसे अंत में पुरुषों को बाहर निकाला।
मौके पर इमरजेंसी में एंबुलेंस और 37 डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही यात्रियों के लिए सभी जरुरतमंद सामान और खाना आदि का पूरा इंतजाम किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी यात्रियों को लाने के लिए 19 कोच वाली एक विशेष ट्रेन को भेजा जाएगा। यह ट्रेन यात्रियों के साथ कल्याण से कोल्हापुर तक जाएगी। इसके अलावा 10 से ज्यादा बसों को यात्रियों को ले जाने के लिए लगाया गया है।
गौरतलब है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शुक्रवार से शनिवार के बीच यहां 219 मिलीमीटर
बारिश दर्ज की गई। खराब मौसम की वजह से शनिवार सुबह छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 7 फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जबकि 9 को डायवर्ट किया गया। अन्य उड़ानों में औसतन 30 मिनट की देरी हो रही।