चैतन्य भारत न्यूज
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। नागार्जुन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। नागार्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1967 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक तेलुगु फिल्म से की थी, जिसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी में जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।
‘क्रिमिनल’, ‘खुदा गवाह’, ‘शिवा’ और ‘जख्म’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में उनकी भूमिका को खूब सराहा गया। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘शिवा’ (1990) से अपना सफर शुरू किया था। तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नागार्जुन के स्टाइल के लाखों दीवाने हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है। नागार्जुन सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं।
नागार्जुन अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू से जुड़ चुका है, लेकिन शादीशुदा होने के नाते नागार्जुन, तब्बू से शादी नहीं कर पाए। बता दें नागार्जुन की संपत्ति करोड़ों में है। इतना ही नही बल्कि वह साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं में भी शुमार हैं। नागार्जुन की संपत्ति लगभग 3 हजार करोड़ रुपए की बताई जाती है।
नागार्जुन दो बार शादी कर चुके हैं। पहले उन्होंने साल 1984 लक्ष्मी दग्गीबत्ती में शादी की थी, लेकिन 1990 में उनका तलाक हो गया। दोनों की शादी से एक बेटा हुआ जिसका नाम नागा चैतन्य हैं। नागा चैतन्य भी अपने पिता की ही तरह साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। उनकी शादी अभिनेत्री सामंथा अक्कीनेनी से हुई है। लक्ष्मी दग्गीबत्ती को तलाक देने के बाद नागार्जुन ने साल 1992 में अमला से शादी की। फिलहाल दोनों साथ हैं। दोनों का एक बेटा है अखिल अक्किनेनी। अखिल भी साउथ की फिल्मों में अभिनय करते हैं।